लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में फोरलेन से छत तोड़ती हुई आंगन में गिरी कार, चार घायल

Published ByPARUL Date Nov 20, 2024

Himachalnow/मंडी

मंडी बाईपास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है, जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार में चार युवक सवार थे, जो विन्द्रावनी से लौट रहे थे। कार के अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।

मकान मालिक, सेवानिवृत्त डीएसपी ब्रह्मदास व उनकी पत्नी, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज आर्य ने तुरंत घायलों की मदद की और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। सुकेती खड्ड के समीप स्थित फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। चारों युवकों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायल युवक मंडी के मराथू गांव के रहने वाले हैं। ये हादसा उस समय हुआ जब वे अपने एक दोस्त को विन्द्रावनी टनल संख्या-7 के पास बस में बिठाने के बाद लौट रहे थे। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841