HNN/मंडी
मंडी डाक मंडल की ओर से रविवार को पांच केंद्रों पर दीन दयाल स्पर्श परीक्षा-2024 आयोजित की गई। जिलेभर से छठी से नौवीं कक्षा के 588 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 529 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। भारतीय डाक विभाग द्वारा टिकटों में योग्यता और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की गई है।
मंडी डाक मंडल के अधीक्षक स्वरूप शर्मा ने बताया कि परीक्षा के परिणामों के आधार पर दूसरे राउंड में अक्तूबर में होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हिमाचल स्तर पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और राउंड 2 के लिए शीर्ष 40 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक चुने गए उम्मीदवार को 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक रूप से प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को पहचानना है। पहले राउंड में प्रश्नोत्तरी समेत अन्य परीक्षाएं ली गईं, जबकि दूसरे राउंड में प्रोजेक्ट और प्रश्नोत्तरी आधारित टेस्ट होगा। डाक मंडल मंडी की ओर से डे स्टार स्कूल मनाली, डीएवी सीपीएस मंडी, डीएवी जोगिंद्रनगर, डीएवी सुंदरनगर और महावीर स्कूल सुंदरनगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group