मंडी में आयोजित होने जा रहे समारोह में पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी होंगे शामिल

BySAPNA THAKUR

Dec 22, 2021
Meeting organized regarding Hola Mohalla in Gurdwara Paonta Sahib Auditorium

HNN/ पांवटा साहिब

प्रदेश सरकार के सुशासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में आयोजित हो रहे समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी व ग्रामीण ), उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत व हिमकेयर आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लाभार्थियों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें इस बारे विस्तृत चर्चा की गई और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

उन्होने बताया कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 500 लाभार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होने विकास खंड अधिकारी को लाभार्थियों की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: