लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित

NEHA | 2 अक्तूबर 2024 at 10:42 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/मंडी

मंडी में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए अमूल्य धरोहर हैं और उनके अनुभव से समाज को सही दिशा मिलती है।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के फाइनेंशियल काउंसिलर हरी सिंह कौंडल ने साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी के सदस्यों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम में 30 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिनमें केके राणा, वाईएन वैद्य, अश्विनी कुमार, भगत राम सोनी और बलराज शामिल हैं। जिला कल्याण अधिकारी समीर, अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा और परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अवस्थी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें