HNN/मंडी
मंडी के जोनल अस्पताल में मरीजों को पर्ची बनाने में परेशानी हो रही है। अस्पताल में तीन पर्ची काउंटर हैं, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों और आभा कार्ड धारकों के काउंटर खाली होने के बावजूद 60 साल से नीचे वालों की पर्ची नहीं बनाई जा रही है। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी हो रही है।
मरीजों को पर्ची बनाने के लिए तीसरे काउंटर पर भेजा जा रहा है, जिससे उन्हें अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। आभा कार्ड धारकों के काउंटर पर केवल आभा कार्ड धारकों की ही पर्ची बनाई जा रही है। मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अस्पताल के एमएस डॉ धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि यदि काउंटर खाली हैं तो सभी की पर्ची बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इससे मरीजों की परेशानी कम हो सकेगी और उन्हें आसानी से पर्ची मिल सकेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group