HNN / मंडी
हिमाचल में होने वाले चार सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा ने आज अपने उम्मीदवार घोषित किये। मंडी संसदीय सीट समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड ने टिकट आवंटन पर बुधवार देर रात तक दिल्ली में हुए मंथन के बाद सभी उम्मीदवारों की आज सुबह घोषणा की। घोषणा के बाद आज मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने नामांकन भरा।
उनके साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद ठाकुर, विधायक राकेश जंवाल मौजूद रहे। बता दे कि प्रदेश में उपचुनाव का यह पहला नामांकन है।पत्रकारों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि मैं एक सैनिक हूं। अनुशासन, सत्यनिष्ठा व मेहनत व लग्न से जिस तरह से देश की सेवा की है उसी तरह से लोगों की सेवा करूंगा।