HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर में एक 50 वर्षीय महिला की भोजन करते समय अचानक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान कमला देवी पत्नी अच्छर लाल, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ गांव कोट कलंझडी में किराए के मकान में रहती थी।
मंगलवार को जब वह अपने परिवार के साथ भोजन कर रही थी, अचानक उसके गले में निवाला अटक गया। जिसके चलते महिला को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी। महिला की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लेकर आए। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर परिजनों के बयान दर्ज किए। उधर, एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि प्रवासी महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि महिला की मौत खाना खाते समय हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group