HNN/ चंबा
भेड़-बकरियां चराने के लिए जंगल गए व्यक्ति के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान यहां व्यक्ति अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे गिर पड़ा जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेद व्यास (40) गांव घेवा जिला चंबा भेड़-बकरियां चराने जंगल गया हुआ था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे गिर गया। गिरने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही जब देर तक भी व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। इस दौरान व्यक्ति मृत अवस्था में ढांक में पड़ा मिला। एसपी अभिषेक यादव ने पुष्टि की है।