EARTHQUACK.jpg

भूकंप के झटको से फिर हिली हिमाचल की धरती, 4.3 मापी गई तीव्रता

HNN/ मनाली

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते रोज जहां भूकंप के झटके महसूस किए गए तो वहीं दूसरी तरफ मनाली भी अल सुबह भूकंप के झटकों से हिल गई। हालांकि इससे किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है परंतु भूकंप के झटके महसूस किए जाने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में सुबह लोगों ने भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। इतना ही नहीं भूकंप के झटके मनाली के अलावा लाहुल-स्‍पीति व मंडी में भी महसूस किए गए हैं। लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए तो वह अपने अपने घरों से बाहर की ओर भागे।

भूकंप के जोरदार झटके से लोगों में हड़कंप मच गया है। तो वहीं दूसरी तरफ लाहौल स्पीति में चंद रोज पहले भारी बर्फबारी हुई है ऐसे में यहां हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है तथा पहाड़ों की और ना जाने की अपील की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: