भीषण सड़क हादसा- 13 लोगों की दर्दनाक मौत

HNN/ शिलाई

उत्तराखंड जोकि हिमाचल प्रदेश का पडोसी राज्य है में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में 13 लोगों की मृत्यु का समाचार मिला है जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई है।

बड़ी बात यह है कि इस हादसे में सिरमौर जिला के एक व्यक्ति की भी मृत्यु हुई है। जानकारी अनुसार चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर आज सुबह 9:00 बजे के आसपास बाईला से विकासनगर की ओर आ रही बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से तकरीबन 300 फुट से अधिक गहरी खाई में जा लुढ़का। हादसा इतना भयानक था कि 13 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। इस दुर्घटना में जिला सिरमौर के रोनहाट के गांव खड़कांह निवासी व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: