HNN/ लाहौल स्पीति
हिमाचल प्रदेश में सुबह से ही एक तरफ जहां कई क्षेत्रों में बारिश का दौर लगातार जारी है तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी भी लगातार हो रही है। आलम यह है कि प्रदेश की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई है जिससे एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात का दौर लगातार जारी है।
भारी हिमपात के चलते तीनों ही दर्रे पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं। मनाली-लेह मार्ग में भी भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते वाहनों को मनाली की ओर दारचा व लेह की ओर उपसी और सरचू में रोक दिया है। मनाली प्रशासन ने भी रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाले वाहनों को गुलाबा में रोक दिया है। दूसरी ओर दारचा शिंकुला पददुम मार्ग में भी भारी बर्फबारी हो रही है। यह मार्ग भी वाहनों के लिए बंद कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्पीति की ओर कुंजुम जोत में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। वहीं भारी बर्फबारी के दृष्टिगत प्रशासन ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। उधर, डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि बर्फबारी के दृष्टिगत वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगाई गई है। उन्होंने पर्यटकों सहित आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group