HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई क्षेत्र अंधेरे के आगोश में आ गए हैं। बता दें कि तीन नेशनल हाईवे समेत 136 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।
लाहौल में ही तकरीबन 127 सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक लाहौल-स्पीति घाटी में हिमपात हुआ है जिससे यहां जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भारी बर्फबारी होने के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। बर्फबारी के चलते बीते रोज़ 200 बस रूट प्रभावित हुए जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।