HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पर्यटक यहां बर्फबारी के बीच जमकर अठखेलियां करते नजर आए। शिमला में लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फ की सफेद चादर में लिपटा शहर पर्यटकों को घूमने के लिए प्रेरित कर रहा है। रिज मैदान और मॉल रोड ही नहीं बल्कि कुफरी, नारकंडा से लेकर जिला भर के पर्यटन स्थलों पर सैलानी काफी संख्या में पहुंच रहे है।
बर्फबारी का इंतजार कर रहे सैलानियों को भले ही राजधानी की सड़कों पर बर्फ नहीं मिल रही है, लेकिन जाखू की पहाड़ियां अभी तक बर्फ से लकदक है। बर्फ में चलने और इसे खेलने का मजा लेने के लिए सैलानियों को कुफरी का रुख करना पड़ रहा है। स्कीइंग का मजा लेने के लिए सैलानी नारकंडा जा रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी को लेकर जारी पूर्वानुमान के बाद सैलानियों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है।