लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारत के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 15, 2022

HNN/ सोलन

भारत के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नितेश व्यास ने यहां कथेड़ में निर्वाचन आयोग के निर्माणाधीन भण्डारण कक्ष का निरीक्षण किया। नितेश व्यास ने इस अवसर पर निर्माणाधीन भण्डारण कक्ष के निर्माण कार्य का सूक्ष्म निरीक्षण किया और ज़िला प्रशासन तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी किए।

उधर, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल ने भारत के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त को अवगत करवाया कि इस वर्ष जून माह तक इस भण्डारण कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अरविन्द शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841