DHARMSHALA-STADIUM

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच: 25 को धर्मशाला पहुंचेंगे खिलाड़ी, टिकटों को लेकर…

HNN / धर्मशाला

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक से पांच मार्च तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेले जाने है। दोनों टीमों के खिलाड़ी 25 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जायेगे। 26 फरवरी से दोनों टीमें स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेंगी। वही, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने टीमों के ठहरने का प्रबंध कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में किया है।

शनिवार को गठित कमेटियों की बैठक में टिकट के दाम निर्धारित करने पर चर्चा तो हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया। अब एचपीसीए प्रशासन दो दिन में टिकट के मूल्य पर फैसला लेगा। हालांकि धर्मशाला स्टेडियम में वनडे और टी-20 मैचों के लिए टिकट का न्यूनतम मूल्य 650 है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि टेस्ट मैच के लिए सस्ते टिकट 250 से 300 रुपये से शुरू हो सकते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: