Shivam-Sehgal-became-a-lieu.jpg

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने शिवम सहगल

HNN/ मंडी

मंडी शहर के जवाहर नगर निवासी शिवम सहगल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर 23 वर्षीय शिवम सहगल ने न केवल जिला का बल्कि समूचे हिमाचल का नाम भी रोशन कर दिया है। बता दें, शिवम सहगल की माता रजनी सहगल भारत संचार निगम लिमिटेड में सीनियर उप मंडल अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक कार्यालय मंडी में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

इसके अलावा पिता डा. संजय कुमार सहगल उच्च शिक्षा विभाग में एसोशिएट प्रोफेसर के पद पर राजकीय महाविद्यालय द्रंग नारला में कार्यरत हैं। शिवम को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था। शिवम ने एनडीए की परीक्षा देकर सेना में स्थान पाया था। उसके पश्चात बीटेक करने के बाद सीडीएस की परीक्षा पास की।

दिसम्बर 2021 में एसएसबी बेंगलुरु से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स 134 में पूरे देश में दूसरा रैंक हासिल करके भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रवेश किया। शिवम सहगल एक साल के कठिन परिश्रम के बाद 10 दिसम्बर 2022 को भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में शामिल हुए। शिवम सहगल अब कोर ऑफ सिग्नल में अपनी सेवाएं देंगे।


Posted

in

,

by

Tags: