लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण इस दिन से शुरू…

Ankita | 3 जुलाई 2024 at 11:46 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन

1 एयरमैन सिलेक्शन सेंटर एयर फोर्स स्टेशन अंबाला के विंग कमांडर एस.वी.जी. रेड्डी ने जानकारी दी है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के युवाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 08 जुलाई से 28 जुलाई, 2024 तक जारी रहेगी।

विंग कमांडर एस.वी.जी. रेड्डी ने बताया कि पात्र उम्मीदवार 08 जुलाई, 2024 प्रातः 11.00 बजे से 28 जुलाई, 2024 की रात्रि 11.00 बजे तक भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in का उपयोग किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्तबूर, 2024 से आरंभ होगी। विंग कमांडर एस.वी.जी. रेड्डी ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उन्होंने कहा कि 03 जुलाई, 2004 से 03 जनवरी, 2008 के मध्य जन्मे उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। विंग कमांडर एस.वी.जी. रेड्डी ने कहा कि पात्र उम्मीदवार इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]