मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गए। इसके अलावा भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में भी भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था।
इसी दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है, दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए है। इसके अलावा भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है।