लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भाजपा पार्षद से पहले नशीली दवाएं तो अब घर से बरामद हुई अवैध शराब की बड़ी खेप

PARUL | 16 सितंबर 2023 at 8:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना

जिला ऊना में एएनटीएफ की टीम ने गगरेट में भाजपा पार्षद वीरेंद्र बिंदु को नशीली दवाओं के मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस ने इनके घर से अवैध शराब की बड़ी खेप भी बरामद की है। बता दें कि पुलिस सुबह से ही पार्षद वीरेंद्र के घर के बाहर तैनात थी। जिस दौरान पुलिस ने इनके घर पर रेड की और अवैध शराब की 210 पेटियां बरामद की।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और टॉयलेट और अन्य कमरों में छिपा कर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद की। इतना ही नहीं पुलिस ने शराब की कुछ पेटियां खेत से भी बरामद की है। हैरानी की बात तो यह है कि एएनटीएफ ने वीरेंद्र से 28560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने नशे के इस अवैध कारोबार के पता लगने के बाद ही उनके घर पर दबिश दी थी। जिस दौरान उन्हें शराब की बड़ी खेप हुई।

मामले की पुष्टि डीएसपी वसुधा सूद ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के घर पर अभी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक शराब की 210 पेटियां बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें