लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भाजपा पार्षदों की नाकामी का ठीकरा कार्यकारी अधिकारी के सर पर

PARUL | 10 मई 2024 at 10:35 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राकेश गर्ग बोले… अध्यक्ष सहित पार्षदों के पति चला रहे हैं नगर परिषद

HNN/नाहन

नाहन नगर परिषद के भाजपा समर्थित पार्षदों का ईओ के खिलाफ बोला हमला इन पर खुद भारी पड़ गया है। नाहन नगर परिषद के पार्षद राकेश गर्ग उर्फ पपली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि महिला पार्षदों के पतियों कि गलत मानसिकता को अधिकारी का समर्थन न मिलने पर उनकी दाल नहीं गल रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा पार्षद पहले यह स्पष्ट करें कि परिषद को वह खुद चला रही हैं या उनके पति।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्षा के पति कई कई घंटे नगर परिषद कार्यालय में किस काम के लिए बैठे रहते हैं। यही नहीं वार्ड नंबर वार्ड नंबर 9 तथा वार्ड नंबर 11 की महिला पार्षदों के पति भी परिषद के क्रियाकलापों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। गर्ग ने बताया कि शहर का आम नागरिक नगर परिषद की महिला पार्षदों के पतियों से काफी परेशान भी है।

कई लोगों का तो यह भी कहना है कि जब वह अपनी समस्याओं को लेकर पार्षद के पास जाते हैं तो समाधान को लेकर पार्षदों के पति जवाब देते हैं। पार्षद राकेश गर्ग का कहना है कि कार्यकारी अधिकारी महिला पार्षदों के पतियों के गलत निर्णयों पर आपत्ति जताते हैं तो वह उन्हें एसीआर खराब करने की धमकी भी देते हैं।

राकेश गर्ग का कहना है कि नगर परिषद के भाजपा समर्थित पार्षद विधायक अजय सोलंकी के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि विधायक अजय सोलंकी नाहन शहर के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत भी हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने बीते 1 साल के भीतर नगर परिषद को 98 लाख रुपए विभिन्न कार्यों के विकास को लेकर दिए हैं।

भाजपा समर्थित पार्षदों को नगर परिषद में हो रहे विकास कार्यों को पचा पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। गर्ग ने कहा कि विधायक के प्रयासों से नगर परिषद की पार्किंग का कार्य पूर्ण हुआ था बावजूद इसके भाजपाई पार्षद इसके टेंडर किए जाने में भी बड़ी रुकावट बन रहे हैं।

राकेश गर्ग ने कहा कि भाजपा समर्थित पार्षदों की नाकामियों के चलते नगर परिषद के विकास कार्य बुरी तरह से बाधित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाई पार्षदों की कार्यप्रणाली को लेकर शहर की जनता में भारी नाराजगी चल रही है। उन्होंने कहा कि इनकी गलत मानसिकता को लेकर शहर की जनता कभी भी सड़कों पर विरोध के लिए उतर सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें