भाजपा को एक और झटका, अर्की में भी चला कांग्रेस का जादू

HNN / सोलन

जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस का जादू चला। जी हां अर्की विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने 3277 वोटों से जीत दर्ज की।

बता दें कि भाजपा के रतन पाल सिंह को 27216, संजय अवस्थी को 30493, निर्दलीय जीत राम को 543 वोट पड़े। जबकि 1622 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

इसके साथ ही कांग्रेस ने जुब्बल कोटखाई, मंडी, फतेहपुर और अर्की में जीत दर्ज कर चारों सीटें अपनी ओर कर ली है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: