HNN/मंडी
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मंडी के चौहटा बाजार में भाजपा ने जीत का जश्न मनाया। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में देसी घी से बनी जलेबी लोगों में बांटी गई। जलेबी से भरा थाल स्वयं जयराम ठाकुर ने उठाते हुए लोगों को जीत की बधाई दी और दुकानदारों को जलेबी खिलाई।
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जब अपने पक्ष में नतीजे देखती है तो खुश होती है, लेकिन भाजपा के पक्ष में नतीजे आने पर यंत्र की खराबी का आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में न तंत्र चला न मंत्र, यहां तो सिर्फ लोकतंत्र चला है। उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों और कुप्रबंधन की बात जनता के समक्ष रखी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा, राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, दलीप कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा भी उपस्थित रहे। जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौहटा पटाखे फोड़े और ढोल नगाड़ों पर नृत्य भी किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group