लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भाजपा का 27 मार्च को चौड़ा मैदान में प्रदर्शन, कांग्रेस पर माफिया संरक्षण का लगाया बड़ा आरोप : डॉ. बिंदल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

कहा- चिट्टा, खनन और कबाड़ माफिया बेलगाम; कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था चरमराई

भाजपा उतरेगी सड़क पर
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और माफिया राज के खिलाफ भाजपा अब आक्रामक रुख अपना रही है। पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि भाजपा 27 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में माफिया राज के विरोध में जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप
डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार माफिया तत्वों को खुला संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में चिट्टा माफिया, खनन माफिया और कबाड़ माफिया दिन-दहाड़े आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है।

पूर्व विधायक पर दो बार हमला, सरकार चुप
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के घर में दो बार गोलीबारी की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी का बड़ा प्रमाण है।

खनन माफिया पर मीडिया ने दिखाई सच्चाई
बिंदल ने बताया कि मीडिया में हैवी मशीनरी से हो रहे अवैध खनन की खबरें लगातार दिखाई जा रही हैं, बावजूद इसके सरकार कुछ करने को तैयार नहीं है। इससे साफ है कि खनन माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

जनता परेशान, अधिकारी हताश
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता माफिया राज से त्रस्त है और कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब है कि सरकारी अधिकारी तक आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे माहौल में भाजपा अब चुप नहीं बैठेगी।

प्रेस वार्ता में प्रमुख नेता रहे मौजूद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष अग्रवाल और वार्ड मेंबर विक्रम वर्मा सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में सरकार की नीतियों की आलोचना की और आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]