भाजपा का कोई भी जुमला काम नहीं करेगा चुनावों में – किरण धांटा

HNN / शिमला

कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने भाजपा के मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा जुब्बल – कोटखाई में दिये गए बयान की भाजपा ने साधारण कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता साधारण नहीं हो सकता क्यूंकि वह पार्टी में रीढ़ की हड्डी जैसा कार्य करता है। प्रवक्ता ने कहा कि कार्यकर्ता की कार्यशैली ही पार्टी की सफलता का आधार मजबूत करती है और पार्टी के लक्ष्य को ज़मीनी स्तर पर क्रियाशील बनाती है।

भाजपा के लोग अपनीशिमला ही पार्टी के सदस्यों को बड़ा-छोटा , साधारण-असाधारण की नज़र से देखते है, जिससे यह स्पष्ट है कि आम जनता के प्रति तो उनका रवैया सकरात्मक नहीं हो सकता। प्रवक्ता ने कहा जिस पार्टी के लोग अपने लोगों को ही सम्मान नहीं दे पाते हो वे जनता की भावनाओं और उनकी व्यक्तिगत गरिमा को कहां सम्मान देंगे।

प्रवक्ता ने कहा की आज की जनता समझदार है और आप अपने जुमलों से उनका ध्यान नहीं भटका सकते। कांगेस पार्टी ने हमेशा अपने कार्यकर्ता को सर्वोपरि जाना है जिसकी बदौलत पार्टी देश और प्रदेश में चहुमुखी विकास कर पाई है न की भाजपा की तरह निजीकरण और महंगाई को चरम सीमा तक बढ़ाने का काम करती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा का कोई भी जुमला नहीं चलेगा और जनता काम करने वाली कांग्रेस पार्टी को ही अपना बहुमत देगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: