लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भाईदूज पर डा. बिंदल ने नाहन वासियों को दी प्रतिदिन पेयजल सप्लाई की सौगात

PRIYANKA THAKUR | 6 नवंबर 2021 at 10:39 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पावन अवसर से ऐतिहासिक शहर नाहन को आज से नियमित रूप से पानी की सप्लाई होगी। यह जानकारी नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने दी। विधायक बिंदल ने प्रदेश सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भाईदूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नाहन शहर की माताओं व बहनों को भाईदूज के पावन अवसर पर एक खुशखबरी देना चाहते हैं, जिसके तहत 6 नवंबर यानि आज से नाहन शहर में प्रतिदिन पेयजल का विधिवत वितरण शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यद्यपि हमने एक-दो दिन पहले ही ट्रायल के तौर पर यह कार्य आरंभ कर दिया। नाहन शहर में एक समय में पानी के लिए हालत किस कदर बदतर हुआ करती थी, यह सर्वविधित है। यहां के लोगों के दिन की शुरूआत नलकों पर लंबी कतारों से शुरू होती थी, लेकिन अब यह सब बदल गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक बिंदल ने कहा कि लोगों के सहयोग, स्नेह व आर्शीवाद से जहां गिरी नदी का पेयजल शहर तक पहुंचाया गया है, वहीं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में 7 नए टैंक बनाए गए और उन्हें एक दूसरे से जोड़ा गया है। तब कहीं जाकर हम प्रतिदिन पानी देने की शुरूआत कर पा रहे हैं, जिसके लिए क्षेत्रवासी बधाई के पात्र है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]