एसएमसी ने की जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की मांग
HNN / संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय भलाड़-भलौना में खाली पड़े शिक्षकों के 7 पदों को स्कूल प्रबंधन समिति ने भरने की मांग की है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ज्ञानचंद ने बताया कि, यहां प्रवक्ताओं के 4 पदों के साथ-साथ टीजीटी के 2 पद व एक प्रधानाचार्य का पद भी खाली पड़ा है।
ऐसे में खाली पड़े शिक्षकों के पदों से बच्चों को पढ़ाई में परेशानी आ रही है। एसएमसी अध्यक्ष बाबूराम शर्मा, पंचायत प्रधान किरण बाला ने तथा उपप्रधान धर्म सिंह ने जल्द उक्त पदों को भरने की मांग विभाग व सरकार से की है।