भटियात विधानसभा के सुदली में होगा ज़िला का 24वां जनमंच कार्यक्रम

BySAPNA THAKUR

Nov 17, 2021

HNN/ चंबा

ज़िला का 24वां जनमंच कार्यक्रम भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सुदली पंचायत घर में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि कार्यक्रम 21 नवंबर को पंचायत घर सुदली के परिसर में सुबह 10 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी करेंगी।

जनमंच कार्यक्रम में 8 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत बलेरा, जियूंता, बैली, मोरनू, मेल, सुदली, चूहन और समलेउ शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्री जनमंच अवधि के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को पूरी तरह से सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

The short URL is: