लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भटियात के ग्राम पंचायत गोली में वित्तीय जागरूकता शिविर , ग्रामीणों को स्वरोजगार और साइबर सुरक्षा की जानकारी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में स्वरोजगार प्रशिक्षण और वित्तीय साक्षरता पर चर्चा

वित्तीय जागरूकता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की पहल

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी), बालू, चंबा के तत्वावधान में भटियात विकास खंड की ग्राम पंचायत गोली में एक वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्थान के निदेशक मनीष कुमार रजक ने नि:शुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी

शिविर में बताया गया कि संस्थान ग्रामीण और निर्धन परिवारों के विकास और उत्थान के लिए प्रयासरत है। यहां चंबा रूमाल, सिलाई एवं कढ़ाई, जूट बैग मेकिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, ब्यूटी पार्लर, एलएमवी ओनर ड्राइविंग, अगरबत्ती बनाना, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और मोबाइल रिपेयरिंग जैसे प्रशिक्षण नि:शुल्क दिए जाते हैं।

रहने और ऋण सुविधा की व्यवस्था

संस्थान न केवल नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है बल्कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराता है। इसके अलावा, प्रशिक्षण के बाद गरीब और जरूरतमंद लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण दिलाने में सहायता की जाती है, ताकि वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

कैशलेस लेनदेन और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता

शिविर के दौरान कैशलेस ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन बैंकिंग, साइबर फ्रॉड और जॉब प्लेसमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं। लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपायों और साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए।

गांव में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी

इस जागरूकता अभियान में ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वरोजगार योजनाओं में रुचि दिखाई। निदेशक मनीष कुमार रजक ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों को जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]