लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

ब्लॉक कांग्रेस रोहडू ने उपचुनाव में जीत पर कुलदीप राठौर को दी बधाई

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Nov 8, 2021

HNN / शिमला

नव.रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला की अध्यक्षता में आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से मिला और उन्हें प्रदेश में हुए मंडी संसदीय क्षेत्र सहित तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश में उनके नेतृत्व में पार्टी की यह जीत बहुत ही ऐतिहासिक है।

उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस का ऐसा ही शानदार प्रदर्शन रहेगा और प्रदेश में कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने राठौर को टोपी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

प्रतिनिधिमंडल में कुल्ला के अतिरिक्त भूप सिंह रंजन,जवाहरलाल गोलटा, रवि रावत, विक्रम रिथवान रोनी घेजटा, सुशील ठाकुर,बलराज,अजय ठाकुर,विन्नी ठाकुर,विक्रम कुल्ला,निहाल सिंह ठाकुर,भगत चौहान के अतिरिक्त कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841