ब्रेकिंग न्यूज़ – आखिर जीत ली गई स्वर्ण आयोग की जंग

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 10, 2021

मुख्यमंत्री ने दिया अगले बजट सत्र में चर्चा का आश्वासन

HNN / धर्मशाला

आख़िरकार शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्वर्ण आयोग के गठन की मांग पूरी कर दी। आज तपोवन विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह घोषणा की। वही, इस घोषणा के साथ प्रदर्शन कर रहे स्वर्ण समाज के लोगों में खुशी की लहर है। सवर्ण आयोग के गठन का प्रस्‍ताव तैयार कर लिया गया। अब अगले बजट सत्र में यह प्रस्‍ताव लाया जाएगा।

गौरतलब हो कि स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर आज हजारों की तादाद में लोग तपोवन पहुंचे। दाड़ी में पुलिस की ओर से बनाए सुरक्षा घेरे व बैरिकेड को तोड़कर प्रदर्शनकारी तपोवन की ओर बढ़े। यहां जब जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तो स्वर्ण आयोग की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार कर दी। लेकिन उसके बाद भी प्रदर्शनकारी डटे रहे।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: