HNN / शिमला
महंगाई की मार झेल रही हिमाचल की जनता को जयराम सरकार ने दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार के बाद हिमाचल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल में वैट की कटौती की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पेट्रोल-डीजल में की गई कटौती का ऐलान किया है।
हिमाचल में पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है। इसके लिए जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं।