लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ब्रेकिंग न्यूज़/ कुल्लू के मलाना में एक दर्जन से अधिक घर जलकर हुए खाक

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 27, 2021

प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी…

HNN / कुल्लू

कुल्लू जिला के दुर्गम गांव मलाना में भीषण अग्निकांड का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह की बताई जा रही है जिसमें गांव के करीब एक दर्जन से अधिक घर आगजनी की इस घटना में जलकर पूरी तरह खाक हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना एक घर से शुरू हुई थी जिसके बाद 1 दर्जन से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए।

जिला आपदा प्रबंधन कुल्लू के अनुसार रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई थी। उपमंडल अधिकारी कुल्लू का कहना है कि मलाना के धाराबेहड गांव में यह घटना घटी है। फिलहाल आग बुझा दी गई है। इस आगजनी की घटना से कितना नुक्सान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।