HNN/ कुल्लू
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर वोल्वो बस स्टैंड के समीप ब्यास नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन टीम की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। यह शव किसका है अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है लिहाजा पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर वोल्वो बस स्टैंड के समीप ब्यास नदी के बीचोंबीच स्थानीय लोगों ने एक शव देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया परंतु शव नदी के बीचों-बीच गहरे पानी में फंसा होने के कारण इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देनी पड़ी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को रेस्क्यू किया।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस जांच कर रही है।