ब्यास नदी में नहाने गए 27 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, श्मशान घाट के समीप…

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के नादौन में एक युवक की ब्यास में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय ज्ञानी जैल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवक हर रोज ब्यास नदी में तैरने आता था। लेकिन बुधवार को जैसे ही युवक ब्यास नदी में नहाने उतरा वह तैरते तैरते अचानक डूब गया।

श्मशान घाट के समीप जब एक प्रवासी वहां से जा रहा था तो उसने पानी में युवक को बहते हुए देखा। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को ढूढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन शव का कुछ पता नही चल पाया। उधर थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और युवक की तलाश जारी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: