HNN/ हमीरपुर
हमीरपुर जिले के धौलासिद्ध में जीहन पंचायत के साथ लगती ब्यास नदी में दो युवक डूब गए जिस कारण उनकी मौत हो गई। नेपाली मूल के उक्त दोनों युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे कि गहरे पानी में डूब जाने से दोनों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर दल बहादुर शाही(21) पुत्र कमल शाही, गांव भारथा जिला कालीकोट नेपाल व विमल रामपाली(20) पुत्र सोरे रामपाली, वार्ड नंबर-1 हलमा नेपाल दोनों नहाने के लिए ब्यास नदी में उतरे। इस दौरान पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। लोगों ने युवकों को डूबता देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा दोनों को रेस्क्यू किया गया परंतु तब तक दोनों जान गवां चुके थे। लिहाजा पुलिस द्वारा दोनों के शवों को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।