HNN / नाहन
पांवटा साहिब जिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में नाहन ने बाजी मारी। जिम बॉब जिम के स्टार माने जाने वाले आकाश राणा और बॉबी सैनी ने बेंच प्रेस और हैवी वेट लिफ्टिंग में जीत हासिल की है। जिसमें प्रथम पुरस्कार आकाश राणा तथा द्वितीय पुरस्कार बॉबी सैनी ने हासिल किया है।
बतौर पुरस्कार आकाश राणा को मेडल और 3100 रूपये का नकद इनाम जबकि बॉबी सैनी कों 2100 रूपये का नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया है। जिम संचालक बॉबी अहमद के द्वारा दोनों विजेताओं का नाहन पहुंचने पर जोरदार स्वागत भी किया गया। उन्होंने कहा कि उनके जिम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की आदत से दूर रखते हुए स्वस्थ जीवन और सुंदर शरीर बनाने की ओर प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि उनके जिम में ना केवल शारीरिक व्यायाम बल्कि योगा का भी फिट इंडिया मुहिम के तहत आयोजन किया जाता है।