TEACHER.jpg

बैच आधार पर कला अध्यापकों के अनुबंध पर भरे जाएंगे इतने पद

HNN / ऊना/वीरेंद्र बन्याल

कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ऊना द्वारा कला अध्यापकों के 37 पदों को बैच आधार पर अनुबंध पर भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके लिए जिला के समस्त रोजगार कार्यालयों द्वारा 25 अक्तूबर से पहले पात्र अभ्यार्थियों के नाम प्रायोजित किए जाएंगे। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, ऊना देवेन्द्र चंदेल ने दी।

इन बैच के आधार पर होगी भर्ती देवेन्द्र चंदेल ने बताया कि कला अध्यापकों की भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग में 17 पदों के लिए 31 दिसंबर 2001 बैच, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में 5 पदों के लिए 31 दिसंबर 2001 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग में 9 पदों के लिए 31दिसंबर 2008 बैच, अनुसूचित जाति बीपीएल वर्ग में 2 पदों के लिए 31 दिसंबर 2009 बैच, ओबीसी वर्ग में 1 पद के लिए 31 दिसंबर 2005 बैच, ओबीसी बीपीएल वर्ग में 2 पदों के लिए 31 दिसंबर 2006 बैच और ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी में 1 पद के लिए अपटूडेट बैच के अभ्यार्थी पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थी जो 8 अक्तूबर, 2021 के आधार पर नवीनतम आरएंडपी रुल्ज़ के अनुसार शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करते हैं और दर्शाए गए बैच से संबंधित हैं, वे भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए काउंसलिग की तिथियों बाद में निर्धारित की जाएंगी। उन्हपने बताया कि आरएंडपी रुल्ज़ कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है।


Posted

in

,

by

Tags: