बैंगन की खेती सूबे के किसानों के लिए रही फायदेमंद, मिल रहे अच्छे दाम

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 15, 2021

HNN / ऊना

आलू की खेती करने वाले किसानों ने इस बार आलू की जगह बैंगन की खेती करने का जो फैसला लिया है वह किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित रहा। जी हां इस बार जिला ऊना में किसानों ने बैंगन की खेती की और उन्हें इसकी कीमतें काफी अच्छी मिल रही है। बता दें कि इस बार बैंगन की अधिकतम कीमत 25 रुपए प्रति किलो और न्यूनतम 12 से 14 रुपए तक रही।

सूबे के किसान पिकअप गाड़ियां में भर कर पंजाब की मंडियों तक बैंगन पहुंचा रहे हैं जहां उन्हें इसके बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस बार उन्होंने आलू की जगह बैंगन के पौधे लगाए और बैंगन की अच्छी खेती होने से किसानों को जहां मुंह मांगे दाम मिल रहे हैं तो वही किसानों की कड़ी मेहनत भी रंग लाई।

The short URL is: