HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के शोघा में एक पिता के साथ उसके बेटे और बहू द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। घटना में पिता को चोटें आई हैं।
प्रताप सिंह निवासी शोघा ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने उसका मेडिकल करवाने के साथ उपचार भी करवाया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में प्रताप ने बताया कि उसका बेटा एक खेत में काम कर रहा था। इस दौरान उसने अपने बेटे को उस खेत में काम न करने के लिए कहा।
इस पर उसके बेटे ने उस पर कुदाली से हमला कर दिया। इसके बाद बहू ने भी उसका रास्ता रोका और पत्थर से हमला किया। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group