बेटी के घर रह रही महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

HNN/ चंबा

चुराह विस क्षेत्र के तहत एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि महिला को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपनी बेटी के घर सात सालों से रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला ने यही कीटनाशक दवाई का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

हालांकि जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल किहार लाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला ने कीटनाशक पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के शव का चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।


Posted

in

,

by

Tags: