बृजेश्वरी मंदिर में श्रद्धालु ने हवन कुंड में लगाई छलांग, मचा हड़कंप

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 14, 2021

HNN / काँगड़ा

हिमाचल के शक्तिपीठ माता श्री बृजेश्वरी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक श्रद्धालु ने जय माता दी बोल कर हवन कुंड में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। गौरतलब हो कि इन दिनों प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में शरद कालीन नवरात्र चले हुए हैं। मंदिर में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी और इस दौरान श्रद्धालु बारी-बारी से हवन कुंड में आहुति डाल रहे थे।

इसी दौरान एक श्रद्धालु अचानक उसमें गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वही, श्रद्धालु की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। श्रद्धालु कौन है कहां से आया है अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वही श्रद्धालु हवन कुंड में खुद गिरा या उसे गिराया गया अभी कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस की टीम छानबीन में जुटी हुई है।

The short URL is: