बुलेट स्किड होने से एक युवक की मौत, दो घायल

HNN/ बिलासपुर

घुमारवीं-सरकाघाट मार्ग पर हारकुकार के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक बुलेट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र रत्न लाल गांव हारकुकार तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेट पर सवार होकर तीन युवक घुमारवीं से कुठेड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह हारकुकार के समीप पहुंचे तो बुलेट स्किड हो गईं। हादसे के बाद बाइक सवार तीनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया जहां राकेश कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि शशि कुमार और कमल ठाकुर का इलाज जारी है।

डीएसपी अनिल ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: