HNN/ काँगड़ा
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में बीते कल एक बड़ा हादसा पेश आया है जहां दो लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 1 अन्य घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के पर्यटक 31 वर्षीय आकाश अग्रवाल पुत्र गणेश चंद्र अग्रवाल, निवासी 7075 टावर, विजय नगर, गाजियाबाद तथा पायलट 34 वर्षीय विकास कपूर पुत्र शशि कपूर निवासी बीड़ उड़ान के लिए टेक ऑफ़ साइट बिलिंग से उड़ान भरने लगे।
इस दौरान वहा मौजूद अन्य पायलट 29 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र चतरू राम निवासी बीड़ ने आगे तक रन करवाने के लिए उनकी मदद करना शुरू की। इस दौरान ग्लाइडर ने जैसे ही टेक ऑफ़ किया तो उसके साथ राकेश कुमार भी उलझ गया और वह ग्लाइडर के साथ लटक गया। टेक ऑफ़ के साथ ग्लाइडर भी अनियंत्रित होने लगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान राकेश कुमार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ सेकेंड बाद ग्लाइडर भी आपस में उलझकर नीचे गिर गया और इसमें सवार पायलट विकास व पर्यटक आकाश अग्रवाल भी नीचे गिर गए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इन्हें सिविल अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने आकाश अग्रवाल व राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया व पायलट विकास को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group