HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले आए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला बीपी की दवाई खाती थी।
बीते कल उसने बीपी की दवाई समझकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। उधर एसएचओ सदर निर्मल सिंह का कहना है कि महिला ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके चलते महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।