HNN / संगड़ाह
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने विकासखंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत चाढ़ना का दौरा किया और उस पंचायत में चल रही अनेक विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और पंचायतों के लिए सरकार द्वारा दिए गए बजट का सदुपयोग करें। उन्होंने बताया कि वाटर सेट के तहत संग्राम विकासखंड की 8 पंचायतों में 4 करोड से अधिक की राशि चेक डैम और जलाशयों के निर्माण पर खर्च की जा रही है।
उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के निरीक्षण के पश्चात निर्माणाधीन योजनाओं के कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रत्येक पंचायत को गांव के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं का निष्पादन समयबद्ध और सुचारू तरीके से किया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत चाड़ना के प्रधान धर्मपाल सूर्या ने अध्यक्ष को बताया कि उनकी पंचायत में वाटर शैड के अंतर्गत 30 योजनाओं के लिए 56 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें से लगभग 28 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है और शेष धनराशि कार्य निष्पादन की प्रगति के साथ-साथ शीघ्र प्राप्त हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत के अनेक गांवों में रास्तों, भूमि सुधार, सिंचाई टैंकों और श्मशान घाट निर्माण जैसी अनेक योजनाओं का निष्पादन मनरेगा के अंतर्गत चल रहा है और इन योजनाओं को समय बाद तरीके से पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पशुधन प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत 5 लाख की लागत से पंचायत भवन का अतिरिक्त निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
पंचायत प्रधान ने बताया की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत भी चाढ़ना पंचायत में विद्यालयों में शौचालय निर्माण और चाढ़ना गांव में स्ट्रीट लाइट्स का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि चाढ़णा गांव को जाने वाली सड़क में पुलियो और निकासी नालियों का कार्य किया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि इसी पंचायत में तीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा।