बिल से ज्यादा पटाखे रखने पर आबकारी विभाग ने कारोबारियों का जब्त किया रिकॉर्ड

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा के डमटालल बाजार में आबकारी एवं कराधान विभाग ने दुकानों में दबिश देकर बिल से ज्यादा पटाखे रखने पर 3 कारोबारियों का रिकॉर्ड जब्त किया। जानकारी के अनुसार एक व्यापारी ने टीम के समक्ष पटाखा खरीद के 10 लाख रुपये के बिल पेश किए, जबकि उसके स्टोर में 20 लाख रुपये से अधिक का सामान था।

इसी तरह अन्य दुकानों में भी बिल से दो-गुना अधिक सामान पाया गया था। विभाग की अभी तक की जांच में यही बात सामने आ रही है कि व्यापारियों ने जीएसटी चोरी कर अवैध तरीके से पटाखे मंगवाए थे। विभाग की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: