बिल जमा न करवाने पर बिजली बोर्ड की बड़ी कार्यवाही, 3100 कनेक्शन कट

HNN / शिमला

इन दिनों बिजली बोर्ड अलर्ट मोड़ पर है और बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है। इसी कार्यवाही के तहत बिजली बोर्ड ने जिला में 3100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिए हैं। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड ने बिल जमा न करवाने वाले करीब 6500 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया था।

इस नोटिस के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहे थे जिसके चलते बोर्ड ने यह कड़ी कार्यवाही अमल में लाई। जिला में कुल 2,32,780 बिजली उपभोक्ता हैं। फिलहाल बकाया राशि में जिला के कमर्शियल, घरेलू, जलशक्ति विभाग सप्लाई, सभी प्रकार के उद्योग, सरकारी विभाग, कृषि, बल्क सप्लाई, स्ट्रीट लाइट और अस्थायी सप्लाई के उपभोक्ताओं की करोड़ों रुपये की राशि लंबित है।


Posted

in

,

by

Tags: