लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

बिलासपुर सदर में क्या उतरेंगे त्रिलोक जमवाल, या फिर सुभाष और बंबर में होगी टक्कर

PRIYANKA THAKUR | 10 अक्तूबर 2022 at 3:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सुभाष ठाकुर जीते, तो बढ़ेगा भाजपा में कद मगर….

HNN / बिलासपुर

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण 50-50 के आसार बनाते नजर आ रहे हैं। इस जिला की 4 विधानसभा सीटों में बिलासपुर सदर सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के दोनों संभावित उम्मीदवार कांटे की टक्कर के माने जाते हैं। मगर यहां मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल की एंट्री के संकेत भी मिलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि भाजपा के सुभाष ठाकुर इस विधानसभा क्षेत्र के सिटिंग एमएलए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यही नहीं, सुभाष ठाकुर दूसरी बार भी जीत का बड़ा दावा कर रहे हैं। ऐसे में यदि कूटनीतिक अथवा भविष्य की राजनीति से देखा जाए तो सुभाष ठाकुर की दूसरी बार जीत होना बड़े कद्दावर नेता के लिए आने वाले समय में सिरदर्द भी साबित हो सकता है। दिग्गज नेता के सुपुत्र भले ही इस बार परिवारवाद के नारे के चलते मैदान में ना उतरे, मगर आने वाले भविष्य में उनके लिए कुर्सी के संसाधन जुटाए जाना हर पिता की ख्वाहिश होती है।

दिग्गज नेता के सुपुत्र का राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा भी है। उनकी मिलनसार और सामाजिक प्रवृत्ति स्थानीय जनता के दिलों में एक बड़ी जगह बना चुकी है। चूंकि मौजूदा समय बड़े नेता के पास पूरे राष्ट्रीय संगठन का दायित्व है ऐसे में वह यह रिस्क बिल्कुल भी नहीं उठाएंगे। मगर भविष्य में उनके पुत्र की एंट्री राजनीति में हो इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में भविष्य की राजनीति को यदि कूटनीति के चश्मे से जोड़ कर देखा जाए तो संभवत सुभाष ठाकुर की जगह त्रिलोक जमवाल को इस सीट पर टिकट दिया जा सकता है।

मगर यहां यह भी सोचने की बात होगी कि जिस प्रकार त्रिलोक जमवाल के नाम की चर्चाएं चल रही हैं उससे बंबर ठाकुर की कांग्रेस से जीत की राहें आसान हो जाएंगी। इस विधानसभा क्षेत्र में आम जनता त्रिलोक जमवाल से ज्यादा सुभाष ठाकुर और बंबर ठाकुर को ही जानती है। उधर, घुमारवीं सीट के सिटिंग एमएलए सरकार में मंत्री हैं। मगर, विधानसभा क्षेत्र में मंत्री महोदय विकास के मामले में धीमी गति के समाचार साबित हुए हैं। उधर, नयना देवी सीट पर कांग्रेस के विधायक बैठे हैं जो कि अपनी पहले से भी ज्यादा मजबूत स्थिति में आ चुके हैं। ऐसे में इस जिला की राजनीति आने वाले समय में राजनीति के गलियारों में कई ताने-बाने बुनेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]