HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के लुहणू मैदान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें बतौर मुख्यतिथि उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 10 जिलों के लगभग 350 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में 150 लोग जिनमें इंचार्ज और अभिभावक शामिल रहे। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों मे भाग लेने का उद्देश्य हम सभी का शारीरिक और मानसिक विकास करना है। सभी मिलकर खेलेंगे तभी एकता की भावना जागृत होगी।
उन्होंने कहा खेलकूद और शिक्षा को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। बच्चों को खेलकूद की तरफ अग्रसर करते रहना चाहिए जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहे और जीवन भर सीखने की गति को बरकरार रख सके। प्रतियोगिता में बिलासपुर ओवर ऑल चैंपियन बना और फ्लैट खेलों (जिसमे सभी दिव्यांग खिलाडी भाग लेते है) में हमीरपुर प्रथम, कांगड़ा द्वितीय, चम्बा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार मानसिक रूप से विकलांग बच्चों में बिलासपुर प्रथम स्थान, ऊना द्वितीय स्थान, चम्बा और कुल्लू तृतीय स्थान पर रहे व नेत्र से दिव्यांग बच्चों में कुल्लू प्रथम स्थान, ऊना द्वितीया स्थान, मण्डी तृतीया स्थान पर रहे तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों में कांगडा प्रथम स्थान, कुल्लू द्वितीय स्थान और ऊना ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार बधिरता दिव्यांग बच्चों में ऊना प्रथम स्थान, मण्डी द्वितीय, सिरमौर और सोलन तृतीय स्थान पर रहे।