HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत 2508 लाभार्थियों को योजना का लाभ जल्द दिया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा जिला बिलासपुर में 2553 पात्र व्यक्तियों की पहचान की गई थी जिसमें 45 व्यक्तियों की आवेदन फार्म में त्रुटि पाई गई है।
उपायुक्त ने विभाग को सभी संबंधित व्यक्तियों से दोबारा फॉर्म आवेदन करवाने के निर्देश दिए ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक घुमारवीं ब्लॉक के 962 लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है। इसके अतिरिक्त सदर ब्लॉक के 719, झंडुता ब्लॉक के 502 और श्री नैना देवी जी ब्लॉक के 370 लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 18 क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलना था जिला बिलासपुर में दर्जी ट्रेड में सबसे ज्यादा 1785 लोगों ने आवेदन किया है इसके उपरांत राजमिस्त्री के 349, बढई ट्रेड में 199, मूर्तिकार व पत्थर तराशने वाला 12, धोबी 4, कुम्हार 7, हथौड़ा और टूल किट निर्माता 14, सुनार 6, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक) 22, मछली पकड़ने का जाल निर्माता 32, मोची 4, नाव बनाने वाला 3, लोहार 30, टोकरी चटाई निर्मात कॉयर बुनकर झाड़ू निर्माता 14, कवचधारी 3, नाई के 62 आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि पात्र लोगों को सरकार की ओर से 15,000 रुपए तक के टूल किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। आबिद हुसैन सादिक ने विभाग को जल्द से जल्द सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने और इस योजना के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को वर्कशॉप के माध्यम से कौशल विकास करवाने का निर्देश दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group